Thursday, March 13, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop NewsGujrat Assembly Election : AAP नेता ने तस्वीरें शेयर कर लगाया BJP...

Gujrat Assembly Election : AAP नेता ने तस्वीरें शेयर कर लगाया BJP कैंडिडेट पर आरोप, कहा- घर-घर बांट रहे हैं शराब

spot_img
spot_img
spot_img

Gujrat Assembly Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujrat Assembly Election) के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। वहीं मतदान से पहले की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो काफी सुर्खियों में है, जिसमें शराब की बोतल पर भाजपा कैंडिडेट की तस्वीर लगी हुई दिखाई दे रही है। इन फोटो को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता नरेश बालियान (AAP Naresh Balyan) ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से शेयर किया है। इन तस्वीरों के वायरल होन के बाद से लोग तरह-तरह के कमेंटस करते दिखाई दे रहें है।

आप नेता ने किया ये ट्वीट

आप नेता नरेश बालियान (AAP Leader Naresh Balyan) ने Twitter पर दो तस्वीरें को शेयर करते हुए लिखा है कि ये चुनाव में वोट के लिए गुजरात में भाजपा कैंडिडेट घर-घर शराब बांट रहे हैं। गुजरात में पूर्ण शराबबंदी (Gujarat Dry State) है। अब आप समझ ही गए होंगे कि गुजरात में जहरीली शराब से किसने मारा होगा लोगों को? ये बेशर्मी दिल्ली में शराब की दुकान गिनते हैं, और शराबबंदी राज्य में वोट के लिए शराब बांटते हैं।

देखें ट्वीट

देखें यूजर के कमेंटस

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद यूजर्स कई तरह के कमेंट कर बीजोपी सरकार को घेरते हुए दिखा दे रहें है, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ये गुजरात मोदी ने बनाया है। खुलेआम शराब मिल रही है। 27 साल से जनता को चूना लगा रहे हैं भाजपा के लोग।

एक अन्य यूजर ने कहा कि 27 सालों में अगर कोई भी काम किया होता भाजपा ने तो आज शराब और नमकीन नहीं बांटने पड़ते। एक यूजर ने लिखा खुले आम भारत के कानून को कौन तोड़ रहा है और कौन हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर रहा है.. भाजपा पूरे देश को बेवकूफ समझती है। भाजपा ने गुजरात की एक पीढ़ी को तो बर्बाद कर दिया अब तो इनसे मुक्ति पा लो नहीं तो नई पीढ़ी के बच्चों का भविष्य भी बर्बाद कर देंगे।

93 सीटों पर 833 उम्मीदवार मैदान में

बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण में 2.51 करोड़ मतदाता हैं। वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे खत्म होगी। दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 764 पुरुष और 69 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 93 सीटों में से 6 सीटें अनसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 13 सीटें अनूसचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार अहमदाबाद की बापू नगर सीट पर हैं। यहां पर 29 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जब इसके बाद 28 उम्मीदवार ईडर सीट पर हैं।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल