उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसा अजीबों-गरीब मामला सामने आया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इसे जानकर आपको भी विश्वास नहीं होगा, आप हैरत में पड़ जाएंगे कि ऐसा क्यों हुआ? दरअसल गोरखपुर जिले में दो मेंढकों की पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई गई है। इस शादी में काफी संख्या में लोग भी शामिल हुए। इस बात पर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर में लोगों ने बारिश के देवता भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए मेंढकों की शादी करवाई। मंगलवार की रात सभी रस्मों के साथ मेंढकों की शादी संपन्न हुई।
कार्यक्रम का आयोजन करने वाले राधाकांत वर्मा ने कहा कि यह लोगों का विश्वास है कि मेंढकों की शादी करवाने से भगवान इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं और बारिश करते हैं। यहां लंबे समय से सूखा पड़ा है और किसान परेशान हो रहे है। धान की बुवाई में देरी होने के कारण वह खराब हो रही हैं।
मेंढकों की शादी
मेंढक जोड़े की शादी में कई लोग इकट्ठे हुए। पुजारियों ने सभी मंत्रों और श्लोकों का जाप किया। बाद में आयोजकों द्वारा अतिथियों को रात्रि भोज कराया। फिलहाल, इस शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग इस टोटके के बारे में जानकर हैरान भी हैं।