Twitter Blue Tick Subscription : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ब्लू टिक वाले यूजर्स के लिए 8 डालर वाली स्कीम शुरु कर दी है, फिलहाल इसे अभी पांच देशों में शुरू किया गया है। ट्विटर टेकओवर के बाद एलन मस्क (Elon Musk) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ब्लू टिक सिस्टम में कई बड़े बदलाव कर रहे हैं इसी कड़ी में यह बदलाव हुआ है।
अब न्यू अकाउंट यूजर्स भी पा सकेंगे ब्लू टिक
मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक की कीमत 8 डॅालर यानी (661 रुपये) प्रति महीने रखी है, लेकिन देशो के हिसाब से डॅालर का ये चार्ज अलग-अलग हो सकता है। एप्पल आईओएस के लिए ट्विटर ने कहा कि जो यूजर्स ‘अब न्यू अकाउंट बनाएंगे’ वे अपने नाम के साथ ब्लू टिक पा सकेंगे जैसा कि बड़ी हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के अकाउंटस में अबतक होता था।

इन पांच देशों में शुरु हुई 8 डॅालर वाली स्कीम
बता दें कि फिलहाल 8 डॉलर प्रति माह का ये प्लान iOS यूजर्स के लिए शुरु किया गया है। इस स्कीम की शुरुआत अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम में के लिए की गई है। वहीं ब्लू टिक्स यूजर्स को कई बेनेफिट्स भी दिए जाएंगे जिसके बारे में पहले ही एलन मस्क ट्वीटस के जरिए बता चुके है।
भारत में ट्विटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत कीतनी होगी फिलहाल ये साफ नहीं किया गया है। आमतौर पर दूसरे सब्सक्रिप्शन सर्विस अमेरिका में महंगे होते हैं, लेकिन भारत में उनकी कीमत कम होती है।