Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsखड़गे और थरुर को भूल, राहुल गांधी के पक्ष में 416 ने...

खड़गे और थरुर को भूल, राहुल गांधी के पक्ष में 416 ने किए वोट, मतगणना में ‘रिजेक्ट’

spot_img
spot_img
spot_img

Mallikarjun Kharge New Congress President : कांग्रेस पार्टी को आखिरकार अपना नया अध्यक्ष मिल गया है, 80 साल के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। बुधवार को चुनाव की हुई मतगणना में उन्हें 7897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को 1072 वोट प्राप्त हुए। आंकड़ों के अनुसार खड़गे ने शशि थरूर को 8 गुना ज्यादा वोटों से हराया। मल्लिकार्जुन खड़गे की इस जीत के साथ ही पार्टी को 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिल गया है। वहीं इस चुनाव में दिलचस्प ये रहा कि कुछ मतदाता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे को भूल बैठे और राहुल गांधी के नाम से वोट डाल आएं, हालांकि कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने इन वोटों को अमान्य घोषित कर दिया।

राहुल गांधी के पक्ष में डाला वोट

मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि अध्यक्ष पद की चुनाव में हुई मतगणना में आज 416 वोट रिजेक्ट किए गए, उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने मतदान किया था, उसमें से कुछ ने नम्बर लिखा तो किसी ने दस्तखत किए। तो कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने राहुल गांधी का नाम लिख दिया। इसी की वजह से इन वोटों को रिजेक्ट करना पड़ा। इसी के साथ मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खरगे को निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया।

फाइल फोटो

शशि थरूर ने दी मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई

वहीं शशि थरूर ने चुनाव नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली और खड़गे को बधाई दी। थरूर ने एक बयान में कहा, अंतिम फैसला खड़गे के पक्ष में रहा, कांग्रेस चुनाव में उनकी जीत के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कहा, कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खरगे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं उनका यह भी कहना था कि सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने और नेतृत्व प्रदान करने के लिए सभी, निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऋणी हैं.।

थरूर ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल