Smriti Irani Counter Attack : गुजरात ‘आप’ अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उनकी मां को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी हमलावर है। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने पलटवार करते हुए कहा कि आक्रोश को व्यक्त करने के लिए शब्द कम हैं, आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) गुजरात में ध्वस्त हो जाएगी। गुजरात की जनता आपको आने वाले चुनाव में सबक सिखाएंगी।
गुजरात के लोग यह अपमान नहीं सहन करेंगे
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल जी आपके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म देने वाली महिला को गाली दे रहे हैं, ये अपमान गुजरात के लोग नहीं सहेंगे। अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री की मां का अपमान करके आपको गुजरात में राजनीतिक लोकप्रियता हासिल होगी तो यह आपकी बहुत बड़ी गलती है, जिसके लिए गुजरात के लोग आपको आने वाले चुनाव में सबक सिखाएंगे। आपको इसके लिए राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
विधानसभा चुनाव में जनता सिखाएगी सबक
स्मृति ईरानी ने कहा कि AAP के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए पीएम मोदी और 100 वर्षीय महिला का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गुजरातियों की भावनाओं को आहत किया है, आनो वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
देखें आप’ अध्यक्ष गोपाल इटालिया का वीडियो
सीएम केजरीवाल को स्मृति ईरानी ने दी चुनौती
दिल्ली के मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि “अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अभी और नीचे गिर सकते हैं और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। उन्होंने चुनौती देती हुए कहा कि…खुद को कृष्ण का स्वरूप कहते हैं, अरविंद केजरीवाल के अंदर हिम्मत है तो गुजरात की धरती पर आकर ऐसे शब्द कहकर दिखाएं।
गोपाल इटालिया को लिया था हिरासत में
बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में लिया था, वहीं कुछ घंटों बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इस पर आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा कि गुजरात के लोगों की जीत हुई।