दिल्ली के जनता फ्लैट्स नंद नगरी इलाके में स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय (Sarvodaya Bal Vidyalaya) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां छात्र के परिजनों को अपने बेटे की शिकायत सुनना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने शिक्षक के साथ ही मारपीट कर डाली। दरअसल शिक्षक ने आठवीं कक्षा के एक छात्र के अभिभावकों को बुलाया हुआ था, क्योंकि छात्र के खिलाफ कक्षा के कुछ अन्य छात्रों ने शिकायत की थी, लेकिन छात्र के परिजनों ने शिक्षक के साथ ही मारपीट कर डाली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police इस मामलेमें कानूनी कार्रवाई कर रही है।
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिक्षक का नाम सनोज कुमार है जो टीजीटी कंप्यूटर साइंस है। पुलिस को शनिवार की दोपहर शिकायत मिली कि स्कूल के अंदर एक छात्र के अभिभावकों ने सनोज के साथ मारपीट की है। इसकी वजह से उन्हें चोटें आई हैं। शिक्षक कुमार को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। अभी तक की जांच में ये बात सामने आई है कि शिक्षक कुमार ने अन्य छात्रों के अभिभावकों से मिली शिकायत के बाद एक छात्र के परिजनों को स्कूल बुलाया था।
शिक्षक ने बच्चे के व्यवहार की वजह से कक्षा के अन्य छात्रों के परेशान होने से उसके परिवार को बुलाया था. शिक्षक कुमार उनसे बात कर ही रहे थे कि बच्चे के चाचा ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद बच्चे की मां व अन्य लोग भी उनके साथ मारपीट करने लगे. किसी तरीके से शिक्षक ने खुद को छुड़ाया और मामले की शिकायत पुलिस से की।
क्या है साथी शिक्षकों का कहना
सनोज कुमार के साथी शिक्षक शनिवार दोपहर को ही जीटीबी एन्क्लेव थाने पहुंचे और सब ने इस घटना को लेकर पुलिस के सामने एक सुर में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथी शिक्षकों का कहना था कि जिस बच्चे की शिकायत के लिए उसके परिजनों को बुलाया गया था। उस बच्चे की शिकायत लेकर कई अन्य छात्रों के अभिभावक स्कूल आ चुके थे. लेकिन इस घटना के बाद से शिक्षकों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी है. क्योंकि इस तरह की की घटनाएं किसी के साथ भी हो सकती है. पुलिस में मामले की शिकायत की गई है और पुलिस एफआईआर दर्ज करने की बात कर रही है। शिक्षकों का कहना है कि हम यही चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि किसी अन्य शिक्षक के साथ आगे ऐसा ना हो।
स्कूल मर्जर है बड़ा कारण
अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद सागर ने इस घटना का एक अलग कारण बताया है। उनका कहना है कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने अलग-अलग स्कूलों का मर्जर किया है। इसकी वजह से 2 स्कूलों के छात्र एक स्कूल में एक साथ पढ़ रहे हैं. इसके कारण केवल जगह ही कम नहीं हुई, बल्कि स्कूल की बिल्डिंग पर भी बहुत ज्यादा बोझ बढ़ा है. शिक्षकों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. दूसरा कारण ये भी है कि अलग-अलग स्कूलों के बच्चों के बीच तालमेल भी नहीं बन पा रहा है और इस वजह से उनके बीच में आए दिन विवाद होता रहता है. इस सब की वजह से शिक्षक भी बेहद तनाव में रहते हैं।