Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeNew Delhiविधानसभा में जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल, कहा- BJP का ऑपरेशन लोटस बन...

विधानसभा में जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल, कहा- BJP का ऑपरेशन लोटस बन गया ऑपरेशन कीचड़

spot_img
spot_img
spot_img

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अब तक देश में कई सरकारों को गिराया है – गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, एमपी, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय। शहर में एक सीरियल किलर है जो एक के बाद एक हत्याएं कर रहा है। लोग एक सरकार चुनते हैं, वे उसे गिरा देते हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने कई विधायकों को तोड़ दिया। मुझे फोन आए, लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या सब ठीक है। मैं लोगों को यह दिखाने के लिए सदन में एक विश्वास प्रस्ताव लाना चाहता हूं कि एक भी नहीं गया, कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस यहां “ऑपरेशन कीचड़” बन गया।

बीजेपी ने अब तक 277 एमएलए खरीदे हैं

केजरीवाल ने सदन में जनतंत्र, संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के जिंदाबाद के नारों के साथ कहा कि जिस शख्स यानी मनीष सिसोदिया को बीजेपी तथाकथित शराब घोटाला में बदनाम कर रही है, दरअसल उनकी वजह से तो देश का नाम दुनिया में रोशन हुआ। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार गिराने का इनका षड्यंत्र फेल हो गया। इसके साथ ही केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी ने अब तक 277 एमएलए खरीदे हैं। करीब 6300 करोड़ रुपए खर्च किए।

kejriwal

‘सिसोदिया के घर गद्दे-तकीये तक फाड़े, चवन्नी तक हाथ नहीं लगी ‘

केजरीवाल ने सिसोदिया के घर सीबीआई रेड पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि सच एक होता है, झूठ कई होते हैं। झूठे आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज की. 14 घंटे तक सीबीआई ने छापेमारी की। इतनी गहन जांच की, गद्दे-तकीये तक फाड़ कर देखे, इसके बाद एक चवन्नी तक हाथ नहीं लगी। 30-35 लोग छापेमारी डालने आए थे, रेड में उनके खाने का खर्चा भी नहीं निकला. सीबीआई रेड के आज 7-8 दिन हो चुके हैं, अभी तक कुछ पता नहीं चला कि सिसोदिया के घर से सीबीआई के हाथ क्या लगा। केजरीवाल ने कहा कि पूरी फर्जी रेड थी।

उन्होंने आगे कहा कि अगले दिन सिसोदिया के पास एक संदेश आता है कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो, आम आदमी पार्टी के एमएलए तोड़कर हमारे साथ ले आओ, हम आपको दिल्ली का सीएम बना देंगे. आरोप यह भी लगाया कि सीबीआई और ईडी के सारे केस खत्म करने की भी लालच दी।

बीजेपी सीरियल किलर का पैटर्न फॉलो कर रही

केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी सीरियल किलर का पैटर्न फॉलो कर रही है। बीजेपी जब अपने सरकार बनाने के खेल में नाकाम हो गई तो उसकी तरफ से सरकार पर लांक्षन लगाए गए। लेकिन हमारी पार्टी और सरकार दोनों हर तरह के मुकाबले के लिए तैयार हैं। बीजेपी की साजिश नाकाम हो चुकी है और आने वाले समय में उनकी सभी साजिशें नाकाम होती रहेंगी।

पहली बार सूत्र के हवाले की FIR देखी’

सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई घर आई, मैंने स्वागत किया। पूरी तरह फर्जी एफआईआइ, धूल में लट्ठ चलाने के लिए भेजा गया था. एफआईआर में सूत्र और सिर्फ सूत्र ही लिखा हुआ था, मैंने पहली बार सूत्रों के हवाले वाली एफआईआर देखी है। घर अलट-पलट किया, दफ्तर छाना। करीब 14 घंटे सीबीआई की छापेमारी चली, एक भी पैसे की बेईमानी का सबूत नहीं मिला।

उन्होंने आगे कहा कि कहां हुआ भ्रष्टाचार? सरकार जहां से 10 लाख लाइसेंस फीस लेती थी, वहां से 5 करोड़ ले रही है। जहां से 8 लाख लाइसेंस फीस लेती थी, वहां से 10 करोड़ ले रही है. भ्रष्टाचार का पहला मामला जिसमें जनता पर बोझ नहीं बढ़ा और सरकार को नुकसान नहीं हुआ है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल