Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, ऐसे में पूरे देश में खुशी और उत्साह का माहौल है। वहीं महादेव की नगरी काशी में भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष तैयाारियां चल रही है। वाराणसी की बच्चियां भी इसे लेकर काफी उत्साहित है, उन्होंने गंगा की मिट्टी से एक विशाल दीपक तैयार किया है, जिसे अयोध्या भेजा जाएगा।
जानें कितनी है दीये की ऊंचाई
इस दीपक को वाराणसी स्थित प्राइवेट स्कूल की छात्राओं ने तैयार किया है। ये दीपक 5 फुट लंबा 4 फुट चौड़ा और 1.5 फुट ऊंचा है। जिसे अयोध्या भेजने की तैयारी चल रही है, इस दीए के साथ ही 101 किलो देसी घी भी भेजा जाएगा।
101 किलो घी भेजा जाएगा आयोध्या
स्कूल टीचर पूजा दीक्षित ने बताया कि अयोध्या का श्री राम मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक है। हमने देखा है कि जब राम मंदिर के निर्माण की बात चल रही थी तब हमारे दादा-परदादाओं ने किस तरह से संघर्ष किया है। उन्होंने बताया कि बच्चों में राम मंदिर को लेकर काफी उत्साह है, उन्होंने मुझसे कहा कि क्यों न हम भी कुछ करें कि हमारी भी श्रद्धा अयोध्या तक पहुंच सकें। उसके बाद हमने ये भव्य दिया और उसमें 101 किलो देशी घी अपर्ण करने की सोची, जो रात-दिन निरंतर प्रभु के समक्ष जले। जिसके बाद सभी बच्चों ने हामी भर दी, और बढ-चढ़ कर बड़े ही उत्साह से इस दिए को तैयार किया। उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि ये दीपक अयोध्या तक पहुंचे।
दीपक बनाने वाली छात्रा समा खानम ने बताया कि इस भव्य दीपर को 10 दस दिन कड़ी मेहनत और बड़ी ही श्रद्धा से हमसभी ने मिलकर तैयार किया है। ये प्रभु श्रीराम जी के लिए बनाया गया है, जो जल्द ही अयोध्या के लिए भेजा जाएगा। मुझे बहुत खुशी है कि प्रभु श्रीराम के लिए दीपक तैयार करने का मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts