Jammu- Kashmir : पुलवामा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जब आतंकी साजिश नाकाम करते हुए पुलिस ने इशफाक नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी निशानदेही पर 5 से 6 किलोग्राम आईईडी को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पुलवामा जिले के अरिगाम के रहने वाले अहमद वानी की जानकारी दिए जाने के बाद यह कामयाबी मिली। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि पुलवामा पुलिस ने एक आतंकी इशफाक अहमद वानी को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद एक आईईडी (लगभग 5-6 किग्रा) बरामद करके एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।
आईईडी की बरामदगी राजौरी के कंडी वन क्षेत्र में एक आतंकी हमले में पांच सैनिकों के मारे जाने के दो दिन बाद की गई थी। सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया और आगामी गोलाबारी में एक अल्ट्रा को मार गिराया गया।
सेना के मुताबिक, मुठभेड़ में एक और आतंकी के घायल होने की आशंका है।अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि जंगल के कांडी इलाके में बचे हुए आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं किया गया है क्योंकि रविवार को तीसरे दिन बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।