Bihar : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा (Engineering College Nawada) में सिम्फोनी कनेक्ट स्टार्टअप आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन सीआईएमपी कॉलेज पटना के साथ मिलकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के परीक्षा डॉक्टर विनय कुमार चौधरी स्टार्टअप इंचार्ज व सीआईएमपी के तरफ से आए अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके किया।
प्राचार्य ने बताया कि स्टार्टअप सेल समय-समय पर छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार से संबंधित कार्यक्रम व स्टार्टअप अवेयरनेस आयोजित करती रहती है, जिससे छात्रों को नवीन विचारों व इनोवेशन का सृजन कर रोजगार तलाशने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें- स्टार्टअप आउटरीच प्रोग्राम : नवादा इंजीनियरिंग कॅालेज में वर्कशॅाप का आयोजन
स्टार्टअप सेल के नोडल प्रभारी प्रो शुभेन्दु अमित ने स्टार्टअप आउटरीच प्रोग्राम की मदद से छात्रों को स्वरोजगार करने व नवाचार से होने वाले फायदे के बारे में बताया। छात्रों को स्टार्टअप को करियर के दूसरे ऑप्शन के रूप में रखने के लिए भी कहा, क्योंकि आने वाला भविष्य स्टार्टअप का ही होने वाला है।
कार्यक्रम में सीआईएमपी के तरफ से आए कर्मियों के द्वारा स्टार्टअप से संबंधित क्विज करवाया गया। इसके बाद छात्रों ने अपने नए-नए नवाचार को बताया । इसके बाद क्विज के विजेता सोम प्रियदर्शी, नैतिक कुमार को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके सीआईएमपी कॉलेज से आए राजीव कुमार, हर्षा, स्मृति, कॉलेज प्राध्यापकगण एवम अन्य सदस्य मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts