Mysterious Village of India : भारत (India) में कई अजीबोगरीब शहर और गांव हैं जैसे मंदिरों का शहर और जुड़वा बच्चों का शहर ऐसे कई अनोखे जगहों के नामों की लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन आज हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है, जहां 500 सालों से कोई भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है। जी सुनकर चौंक गए न लेकिन ऐसा हम नहीं कह रहें यहां के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डिलीवरी नहीं होती और अगर होती भी है बच्चे की मौत हो जाती है या फिर मां की। यहां लोग बच्चा पैदा करने से डरते है। तो आइए जानते है ऐसा कौन सा गांव (Mysterious Village of India) है और इसके पीछे की वजह क्या है…
Mysterious Village of India : जानें कहां पर है गांव?
दरअसल, हम जिस गांव की हम बात कर रहे हैं वो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से करीब 80 किमी दूर जिला राजगढ़ में पार्वती नदी के किनारे बसा है। जिसका नाम श्यामजी सांका है।
क्यों नहीं होती गांव में डिलीवरी
गांव वालों का मानना है कि इस गांव में बच्चे डिलीवरी नहीं होती और अगर किसी बच्चे की डिलीवरी होती भी है तो वह दिव्यांग पैदा होता है। ग्रामीणों का मानना है कि गांव (Mysterious Village of India) में बच्चा पैदा करने से मां या बच्चे की मौत हो जाती है। इस कारण जब कोई महिला प्रेगनेंट होती है तो उसे डिलीवरी के लिए गांव के बाहर भेज दिया जाता है। यहां किसी भी महिला की डिलीवरी गांव में नहीं होती है।
वहीं दूरी ओर गांव वाले किसी भी वैज्ञानिक तथ्य को समझने से इंकार करते हैं। उनका कहना है कि जैसा चला आ रहा है सही है। हम वैसे ही करते रहेंगे. उनके मन में डर है कि अगर कुछ बुरा हो गया हो तो क्या होगा।
पुराने जमाने में कैसे होती थी डिलीवरी?
गांव वालों के अनुसार, पुराने ज़माने में जब अस्पताल नहीं थे और आने-जाने के साधन नहीं थे तो औरतों को डिलीवरी के लिए पास के गांव ले जाया जाता था, लेकिन किसी की भी डिलीवरी गांव में नहीं होती थी। डिलीवरी के कुछ दिन बीत जाने के बाद औरतों को गांव वापस ले आया जाता था। कई सालों से गांव के लोग इस तरह से डिलीवरी कराते आ रहे हैं। गांव की महिलाएं बताती हैं कि पहले जब अस्पताल नहीं थे तो कई डिलीवरी तो गांव के बाहर खेत में की जाती थी।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts