UP Rajya Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले आज तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग पूरी हो गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की वोटिंग में कुल 395 वोट पड़े हैं। थोड़ी देर में ही इस चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव (UP Rajya Sabha Elections 2024) में समाजवादी के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जिसे लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने बिना नाम लिए निशाना साधा है।
UP Rajya Sabha Elections 2024 : जानें डिंपल यादव ने क्या कहा
सपा सांसद डिंपल यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “जिन लोगो ने समाज को अनैतिकता का पाठ पढ़ाया है ऐसे लोग जिनके पास कोई मान मर्यादा और आदर्श नहीं हैं। वे लोग समय के चक्र का इंतजार करें और जनता के फैसले का इंतजार करें।
जिन लोगो ने समाज को अनैतिकता का पाठ पढ़ाया है ऐसे लोग जिनके पास कोई मान मर्यादा और आदर्श नहीं हैं। वे लोग समय के चक्र का इंतजार करें और जनता के फैसले का इंतजार करें।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) February 27, 2024
वहीं राज्यसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था, सपा मुखिया ने कहा था कि जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद ही उसमें गिरते हैं।
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में सपा ने प्रसिद्ध अभिनेत्री जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजीलाल सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है, हालांकि सपा के तीसरे उम्मीदवार की जीत का खेल खुद सपा विधायकों ने ही बिगाड़ दिया। सपा के कुछ विधायकों ने सपा नहीं बल्कि बीजेपी को वोट दिया. जिसे लेकर सपा के तीसर उम्मीदवार की जीत असंभव नजर आ रही है।