बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा कॉलेज में स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का थीम ‘आइडियोथान’ रखा गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा इनक्यूबेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है। आज के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य जिले में स्टार्टअप कल्चर, इनोवेशन, उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
संस्थान के ई सेल सह इनक्यूबेशन सेंटर के प्रोफेसर इनचार्ज शुभेन्दु अमित ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को लोगों डिजाइन, स्टार्टअप आइडिया, एवं स्टार्टअप क्विज करवाया गया और इसके विजेता- उपविजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसके साथ-साथ युवा उधमियो के साथ विद्यार्थियों का संपर्क भी करवाया जाता है, जिससे उन्हें वास्तविक बिजनेस का आइडिया मिल सके। उन्होंने बताया कि कॉलेज में टिंकरिंग लैब व इनक्यूबेशन सेंटर को और विकसित किया जा रहा है।
इस मौके पर उद्योग विभाग से आए प्रतिनिधि एवं कॉलेज के प्राध्यापक व कर्मी उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts