PM Modi On Dhiraj Sahu Tax Raid : कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu Tax Raid) के ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई। इस छापेमारी में 351 करोड़ से अधिक की राशि बरामद हुई। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।
Dhiraj Sahu Tax Raid : PM Modi ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा…
पीएम मोदी ने बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर शेयर किए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी (Fiction) की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 सालों से प्रसिद्ध हैं और काउंटिंग जारी हैं।
देखें पीएम मोदी का ट्वीट
In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023
अबतक 351 करोड़ रुपये की बरामदगी
बता दें कि, राज्यसभा सांसद धीरज साहू के खिलाफ 6 दिसंबर से इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही थी, जो 12 दिसंबर यानी आज को खत्म हो गई है। 6 दिन पहले झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में धीरज साहू के 9 ठिकानों पर रेड मारा गया था और तलाशी ली गई थी, जिसमें कुल 351 करोड़ रुपये तक की काउंटिंग रविवार (10 दिसंबर) तक कर ली गई थी। इसके बाद इस कैश के और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। यह किसी भी एजेंसी की ओर से की गई छापेमारी में अब तक की सबसे अधिक राशि बरामदगी का मामला है।
ED भी कर सकती है जांच
केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि धीरज साहू के घर से बरामद हुई भारी नगदी मामले की जांच अब केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर सकती है। आयकर विभाग ने छापेमारी की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को दे दी है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया है कि सबसे अधिक बलांगीर और टिटिलागढ़ से 310 करोड़ कैश मिला। मुख्य रूप से बलांगीर और टिटिलागढ़ में शराब की भट्टियों से भारी नकदी जब्त की गई। साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप भी है. इसी कड़ी में बीते 6 दिसंबर को छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी. अधिकारियों ने कुल 176 बैग में नकदी को रखा था।
‘देशवासियों को यह देखना चाहिए’- PM
जिस दिन धीरज साहू के घर से कैश बरामद होने की सूचना मिली थी उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, “देशवासियों को इन नोटों के ढेर को देखना चाहिए और फिर इनके (कांग्रेस) नेताओं के ईमानदार भाषणों को सुनना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts