Mohan Yadav MP CM : मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। सोमवार को आयोजित बीजेपी की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। मोहन यादव (Mohan Yadav) के नाम की घोषणा सभी के लिए चौंकाने है क्योंकि सीएम पद की रेस में इनका नाम कहीं भी नहीं था, लेकिन बैठक में विधायकों ने मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई। आइए जानते है कि मोहन यादव कौन है, जिन्हें शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) की जगह सीएम के लिए चुना गया है।
Mohan Yadav : बीजेपी का बड़ा जाना माना ओबीसी चेहरा हैं
58 वर्षीय डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav), जो कि उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। वह शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार में शिक्षा मंत्री रहे हैं और उन्होंने लगातार तीसरी बार विधायकी का चुनाव जीता है। मोहन यादव मध्य प्रदेश में बीजेपी का बड़ा जाना माना ओबीसी चेहरा हैं। उनके नाम की घोषणा संभवतः 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए की गई है। उनकी शैक्षणिक योग्यता पीएचडी है।
जानें राजनीतिक करियर
मोहन यादव का राजनीतिक करियर एक तरह से 1984 में शुरू हुआ जब उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ज्वाइन किया। वह आरएसएस के भी सदस्य हैं। उन्होंने 2013 में उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़ा था और लगातार तीसरे चुनाव में यहां से विधायक निर्वाचित हुए हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया था। मोहन यादव को 95699 वोट मिले थे।
BJP के अनुभवी नेता में से एक डॉ.मोहन यादव
मोहन यादव (Mohan Yadav) 2004 से पहले 2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे हैं जबकि 2011 से 2013 तक एमपी राज्य पर्यटन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की कमान संभाली है।
शिवराज के पांव छूकर लिया आशीर्वाद
बता दें कि विधायक दल की बैठक में जब डॉ.मोहन यादव के नाम की घोषणा की गई तो मंच पर वह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पांव छूते देखे गए और शिवराज सिंह ने आत्मीयता के साथ सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts