Engineering College Nawada : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में आपदा प्रबंधन विभाग पटना के सहयोग से भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा। यह कार्यक्रम 15 से 21 जनवरी तक चलेगा।
कार्यक्रम के आयोजन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का प्रयोजन कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप से सूरक्षा एवं बचाव की पूर्व तैयारी के बारे में चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को कॉलेज के नजदीक मार्च पास्ट करवाया गया, जिससे कि आसपास के लोगों में भी भूकंप से संबंधित जागरूकता फैलाई जा सके।
कार्यक्रम के समन्वयक प्रो शुभेंदु अमित ने बताया कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्रों के बीच भूकंप से संबंधित वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, मॉक ड्रिल, एवं प्रबुद्ध लोगों का व्याख्यान करवाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रो मुकेश कुमार डॉ राजेश बैठा प्रो कुमार गौरव, प्रो शशि रंजन, प्रो अंचल आनंद, प्रो अंजली सिन्हा, प्रो अमित कुमार, प्रो रंजन कुमार एवम अन्य कर्मी मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।