Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है तो, वहीं धार्म की नगरी वाराणसी में भी महिलाओं ने मंदिरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया। वाराणसी के रविंद्रपूरी स्थित हनुमान मंदिर में बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया और प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया।
बीजेपी महिला मोर्चा महानगर से प्रग्या पांडेय ने बताया कि अयोध्या धाम में रामलला के आने (Ram Mandir Pran Pratishtha) की खुशी में हम सभी महिलाएं हनुमान मंदिर में दीपोत्सव मना रहे हैं। सनातन की जीत पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। हम और हमारी नई पीणी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हम इस अद्भुत पल के शाक्षी हैं। हमाी आने वाली पीढ़ी भी इससे प्रेरणा लेगी।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) होने के साथ ही काशी में भी लोग उत्साहित दिखाई दिए। महिलाओं ने घर पर दीप जलाए। शाम को घर से लेकर मंदिर तक दीपक, मोमबत्ती व झालरें लगाकर सजावट की गई। पूजा-पाठ करने के बाद लोगों ने आतिशबाजी की। पूरे शहर में शोभा यात्राएं निकाली गई। ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात प्रभु श्रीराम साक्षात सबके घरों में पधार रहे हों।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts