Monday, May 13, 2024
spot_img
HomeLife StyleAyodhya Ram Mandir Free Prasad Online: आप भी पाना चाहते है फ्री...

Ayodhya Ram Mandir Free Prasad Online: आप भी पाना चाहते है फ्री में घर बैठे राम मंदिर का प्रसाद, तो ऐसे करें बुकिंग

spot_img
spot_img

Ayodhya Ram Mandir Free Prasad Online Booking : अयोध्या में बन रहे भव्य रहे राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में 22 जनवरी 2024 को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इस खास अवसर पर देश और दुनियाभर के लाखों श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। हालंकि, सरकार ने आम लोगों से अयोध्या न आने की अपील की है। ऐसे में जो लोग घर बैठे राम मंदिर का प्रसाद पाना चाहते हैं, वे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। बुकिंग के एक हफ्ते के अंदर प्रसाद आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते है कि, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजा का प्रसाद फ्री में कैसे बुक (Ayodhya Ram Mandir Free Prasad Online) कर सकते हैं।

जानें कैसे होगी अयोध्या राम मंदिर फ्री प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग

दरअसल, खादी ऑर्गेनिक नाम (Khadiorganic) की वेबसाइट है जो घर-घर में राम मंदिर प्रसाद के मुफ्त बांटने की बात कह रही है। इस वेबसाइट ने दावा किया है कि, वे आपके घर तक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा का प्रसाद पहुंचाएगी। बता दें कि, खादी ऑर्गेनिक एक प्राइवेट कंपनी है, जो Drill Maps India Private Limited के अंतर्गत संचालित की जा रही है। ड्रिल मैप्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बेचती है।

Also Read : पैरों से नापकर 3 दशक पहले तैयार हुआ था राम मंदिर का नक्शा!

किस तरह काम करती है ये कंपनी

इस कंपनी के सेल्स हेड ने एक रिपोर्ट में कहा है कि यह कंपनी भारत में बने ऑर्गेनिक सामानों को अमेरिका और कनाडा में बेचती है। बहरहाल कंपनी का ऑफिस नोएडा में है। वर्तमान में इस कंपनी के फाउंडर आशीष सिंह हैं, जो अभी Facebook की पेरेंट कंपनी Meta में सॉफ्टवेयर डिवेलपर हैं। इन्होंने खादी ऑर्गेनिक.कॉम के अलावा कुछ अन्य कंपनियां भी शुरुआत की है।

खादीऑर्गेनिक पूरी तरह से एक प्राइवेट बॉडी है। इसके कर्मचारी पहले प्रसाद लेकर मंदिर जाएंगे, फिर वहां हां पूजा- अर्चना और भोग लगवाकर उसे वापस लाएंगे। इसके बाद भोग, प्रसाद के तौर पर सभी श्रद्धालुओं के घर पहुंचाया जाएगा।

Ayodhya Ram Mandir Free Prasad Online Booking : ऑनलाइन प्रसाद बुकिंग के स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

सबसे पहले आप khadiorganic.com वेबसाइट पर जाएं

उसके बाद मेन स्क्रीन पर दिख रहे Free Prasad ऑप्शन पर टैप करें

इसके बाद आपको मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन मिलेगा, जहां अपना मोबाइल नंबर डालना होगा

अब अगर आप डोरस्टेप डिलीवरी यानी प्रसाद घर पर मंगवाना चाहते हैं, तो Delivery ऑप्शन पर टैप करें

अगर आप डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से प्रसाद लेना चाहते हैं तो pickup from your distribution Center पर टैप करें

अब अपना एड्रेस, नाम, फोन जैसा जरूरी डिटेल्स डालें

इसके बाद डिलीवरी चार्ज पे करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आपको डिलीवरी चार्ज पे करें

कंपनी का कहना है कि ऑर्डर को ट्रैक करने की सुविधा फिलहाल नहीं है, लेकिन 22 जनवरी के बाद यूजर्स अपने ऑर्डर की डिटेल्स भी ले पाएंगे।

डिलीवरी चार्ज के रूप में देने होंगे 51 रुपये

वेबसाइट से खरीद सकते है इन चीजों को भी

प्रसाद डिलीवरी को लेकर रॉकेट जैसे डिलीवरी पार्टनर के साथ कंपनी की बात चल रही है और उन्होंने 40 से 60 रुपये के बीच प्रसाद को घर-घर पहुंचाने के लिए अनुमानित लागत बताई है। कंपनी इसको एस्टीमेट करके 51 रुपये की कॉस्ट रखी है। आपको बता दें कि प्रसाद का पैसा कंपनी दे रही है और डिलीवरी चार्ज लोगों से लिया जाएगा। इस वेबसाइट पर राम मंदिर से जुड़ी कई और चीजें जैसी टी- शर्ट, कॉइन, झंडा और भी बहुत कुछ खरीद सकते हैं। 22 जनवरी से पहले इन चीजों से जो भी इनकम होगी, उसे कंपनी डोनेट कर देगी।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल