Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार को आगरा जिले की फतेहपुर सीकरी पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, जिन लोगों ने प्रभु श्रीराम और कृष्ण पर सवाल खड़े किये थे उन लोगों वोट के लिए तरसा दीजिये उन्हें एक भी वोट नहीं मिलेगा।
विपक्षियों पर किया जोरदार हमला- CM Yogi
सीएम योगी ने आगे कहा कि जब इनके पास मौका था तब इन्होंने कुछ नहीं किया, तब तो ये माफिया और अपराधी को अपने गले का हार बनाकर प्रदेश के व्यापारी और बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि ये लोग माफिया की कब्र में जाकर फतिया पढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा, हम अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करवा रहे हैं तो अपराधियों का राम नाम सत्य भी करवा रहे हैं दोनों काम एक साथ चल रहा है।
कांग्रेस सपा-बसपा गरीबों के हकों पर डाका डालते थे
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस सपा और बसपा ने गरीबों के हकों पर डाका डालते थे, इसलिये जनधन अकाउंट नहीं खोलने देते थे। ये लोग जनता को रसोई गैस के लिए तरसाते थे। किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर थे. क्योंकि किसान सम्मान निधि जैसी कोई योजना नहीं थी। गरीब सर्दी में ठिठुरने के लिए मजबूर होता था और बरसात मे भूखा सो जाता था।
देखें वीडियो
देश को कमजोर करना चाह रहे हैं
सीएम योगी ने आगे कहा कि, जातिवाद के नाम पर बांटने वाले लोग देश को कमजोर करना चाह रहे हैं। इन लोगों से सावधान रहिये। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, चार करोड़ गरीबों को मकान मिल गए। 12 करोड़ किसानो को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। दस करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन मिला है।
बता दें कि, आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाने हैं।