Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeMaharashtraउद्धव ठाकरे करेंगे NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन

उद्धव ठाकरे करेंगे NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन

spot_img
spot_img
spot_img

उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मु्र्मू को समर्थन देने का फैसला किया है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देने को लेकर उद्धव ने सोमवार को अपने आवास मातोश्री पर सांसदों की बैठक बुलाई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सांसदों ने एनडीए प्रत्याशी मुर्मू को समर्थन देने का प्रस्ताव रखा जिसे उद्धव ने मान लिया।

बता दें कि उद्धव का यह फैसला शिवसेना नेता संजय राउत की राय के विपरीत है। राउत विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन देने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में मुर्मू को समर्थन दिए जाने को लेकर उद्धव ठाकरे के फैसले पर चर्चा हो सकती है। पवार विपक्ष के उम्मीदवार के साथ हैं।

समर्थन का फैसला शिवसेना का अंदरूनी मामला-कदम

उद्धव ठाकरे के इस फैसले पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है, इस पर हम टिप्पणी नहीं करेंगे। हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं। उनके सभी सांसदों की मंशा मुर्मू को समर्थन देने की है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल