MP News : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बेटे को लगता था कि उसकी मां उससे प्यार नहीं करती है, इस कारण उसने अपनी मां सपना के सीने पर गोली मार उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटे ने खुद ही पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी भी दी।
घटना से पहले मां ने बेटे को गिलास फेंककर मारा था
मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र के भगत नगर कॉलोनी का है। मंगलवार की दोपहर आरोपी ने अपनी 42 वर्षीय मां का पिता के लाइसेंसी बंदूक से मर्डर कर दिया। हत्या के बाद खुद ही डायल 100 पर पुलिस को कॉल कर इसकी खबर भी दी। आरोपित बेटे ने पुलिस को बताया कि मां उसे हमेशा से ही टार्चर करती थी। मंगलवार को भी गोली मारने से पहले किसी बात को लेकर मां ने बेटे को गिलास फेंककर मार दिया था। इस बात को लेकर वह झल्लाया हुआ था। घटना के दौरान उसका पिता हीरानगर गांव गया था। दोपहर में बेटे ने ही मां को नहाने के लिए गर्म पानी दिया और नहाकर मां जैसे ही कमरे में पहुंची, तो उसने मां के सीने में गोली मार दी। जिस समय यह घटना हुई उस समय आरोपी के पिता घर पर नहीं थे।
बेटे को मां की हत्या का कोई अफसोस नहीं
एडिशनल एसपी सीताराम ने बताया कि जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी लगी तो फौरन टीम वहां पहुंची, और देखा आरोपी बेटा कुर्सी पर बैठा हुआ है। उसके चेहरे पर मां की हत्या को लेकर कोई अफसोस नहीं दिखा, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मां के सीने पर मारी गोली
एडिशनल एसपी ने कहा घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया, देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि नाबालिग के पिता इलाहाबाद बैंक में सुरक्षा गार्ड है। उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाई और मां को एक गोली मारी, जो मां के सीने में जाकर लगी, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी के पिता से भी पूछताछ की जा रही है।
मां प्यार नहीं करती, हर रोज करती थी पिटाई
एडिशनल एसपी सीताराम ने बताया कि पूछताछ में बेटे ने बताया है कि मां प्यार नहीं करती थी, वह आए दिन मारपीट करती थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या कर दी। नाबालिग का एक बड़ा भाई भी है, जो इंदौर में पढ़ाई करता है।
बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता ने तीसरी शादी की थी। इसके पहले वह दो शादियां कर चुका है, लेकिन संतान नहीं होने के कारण उसने तीसरी शादी की थी। शादी के बाद ही दो बेटे हुए थे।