Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeMadhya Pradeshएक्ट्रेस Richa Chadha के बयान पर बरसे नरोत्तम मिश्रा, बोले- ये सेना...

एक्ट्रेस Richa Chadha के बयान पर बरसे नरोत्तम मिश्रा, बोले- ये सेना है, सिनेमा नहीं

spot_img
spot_img
spot_img

MP News : एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा द्वारा सेना के खिलाफ दिए गए बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान जारी कर उन्हें नसीहत दी है है। उन्होंने कहा कि सेना का सम्मान करना सीखें। रियल लाइफ और रील लाइफ में अंतर समझे। यह सेना है सिनेमा नहीं है।

आपके बयान से राष्ट्र भक्तों को पीढ़ा हुई है- नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को गुजरात के बनासकांठा से एक बयान जारी कर कहा कि आपनकी सेना के खिलाफ टिप्पणी देश के राष्ट्र भक्तों को आहत करने वाली हैं। कभी माइनस 40, 30 और 20 डिग्री तापमान में रह कर देखें, तब सेना का बलिदान समझ में आएगा। 45 डिग्री लू के थपेड़े में रह कर देखिए। आपके बयान से राष्ट्र भक्तों को पीढ़ा हुई है।

जैसा अन्न खाएंगी, वैसा ही आपका मन होगा।

उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धा के 35 टुकड़े होने पर एक शब्द नहीं निकला। यह आपकी टुकड़े टुकड़े वाली मानसिकता को प्रदर्शित कर रही हैं। जैसा अन्न खाएंगी, वैसा ही आपका मन होगा। गृहमंत्री ने कहा कि मुझे शिकायत मिली है। इस मामले में पुलिस को कानूनी विशेषज्ञों से राय लेने के लिए कहा है। उन्होंने अभिनेत्री को सेना और सिनेमा में फर्क करना सीखने की बात कही।

बता दें कि ऋचा चड्ढा पर सेना का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। चड्ढा ने एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा ‘गलवान हाय कहता’ है। जिस ट्वीट को उन्होंने शेयर किया, उसमें भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के हवाले से लिखा गया कि हम पाकिस्तान से पीओके वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम सरकार से आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। हम ऑपरेशन जल्द पूरा करे लेंगे। उससे पहले पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है तो जवाब कुछ और होगा, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकतें।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल