लखनऊ। गर्मी व उमस झेल रहे प्रदेशवासियों को अब बारिश का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि मौसम विभाग ने यूपी में 17-18 जुलाई से मॉनसून के सक्रिय होने की है उम्मीद जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार और मंगलवार से पूरे प्रदेश में तेज मॉनसूनी बारिश की है संभावना है। पूरे प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। अगले 24 घंटे में मानसून सक्रिय होगा और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। जिससे लोगों को गर्मी एवं उमस से राहत मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, ट्रफ लाइन ने अपनी दिशा दक्षिण से बदलकर उत्तर की ओर की है, जिससे जोरदार बारिश की संभावना बढ़ी है। मानसून ने जून माह में दस्तक दी थी, मगर हल्की बूंदाबांदी के बाद लोग बारिश के लिए तरस गए। प्रदेशभर में भीषण गर्मी की वजह से लोग बेहाल हैं।
वहीं, यह सिलसिला जुलाई में भी जारी रहा। जुलाई माह का 15 दिन बीतने के बाद भी मानसून का असर लोगों को नहीं दिखा। हालांकि, शनिवार को हुई बारिश से लोगों ने थोड़ी राहत जरूर महसूस की होगी। मौसम विभाग की मानें तो तीन वर्ष पहले जुलाई में मानसून आया था। इस बार जून में मानसून ने दस्तक तो लेकिन बारिश ठीक से नहीं हुई।