Tuesday, May 14, 2024
spot_img
HomeLife Styleमानसून में बालों की खूबसूरती रखनी है बरकरार, बनाना हैं हेल्दी और...

मानसून में बालों की खूबसूरती रखनी है बरकरार, बनाना हैं हेल्दी और बॉउंसी, तो आजमाएं ये Homemade हेयरमास्क

spot_img
spot_img

मानसून का मौसम त्वचा (Skin) के साथ-साथ बालों को भी प्रभावित करता है। इस मौसम में बालों (Hair) में चिपचिपाहट और गर्मी का भी असर होता है। जिससे बालों (Hair) के झड़ने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। मानसून में बालों की किसी भी समस्या से निजात पाने के लिए उनकी उचित देखभाल जरूरी है। ऐसे में बालों को कुछ होममेड (Homemade) हेयर मास्क (Hair Mask) से खूबसूरत बनाया जा सकता है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने, बालों को हेल्दी और बॉउंसी बनाने के लिए आप इन Homemade हेयरमास्क इस्तेमाल कर सकती है। इससे आपको बालों की झड़ने की समस्या से निजात मिलेगाा, तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

अंडे का हेयर मास्क (Egg Hair Mask)

अंडे को बालों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। यह प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है, जो बालों को घना और घना बनाने में मदद करता है।

कैसे लगाएं

विटामिन-ई कैप्सूल – 1
अंडे – 2
एलोवेरा जेल – 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच

उपयोग की विधि

सबसे पहले अंडे का सफेद भाग निकाल लें।
सफेद भाग में आप एलोवेरा जेल, विटामिन-ई कैप्सूल और नींबू का रस मिलाएं।
सब कुछ अच्छी तरह मिला लें।
इसके बाद इसे अपने बालों में 15-20 मिनट के लिए लगाएं।
निर्धारित समय के बाद बालों को सादे पानी से धो लें।
.अगले दिन आप बालों में शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चाय के पानी से स्प्रे करें

बालों की मात्रा बढ़ाने के लिए आप चाय के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चाय आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होगी।

कैसे लगाएं

चाय का पानी – 1 कप
गुलाब जल – 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच

उपयोग की विधि

सबसे पहले इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
इसके बाद इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।
अपने बालों को धोने के बाद इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल अपने बालों पर करें।
इसके बाद बालों को अच्छे से सूखने दें।
आप इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल