Sunday, September 8, 2024
spot_img
spot_img
HomeInternationalTeam India में जगह ना मिलने पर मायूस हुए ये प्लेयर्स, Insta...

Team India में जगह ना मिलने पर मायूस हुए ये प्लेयर्स, Insta Story शेयर कर जताई नाराजगी, लिखी ये बात….

spot_img
spot_img
spot_img

Team India : ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद इंडियन टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। BCCI ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए कुछ सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है, तो बांग्लादेश दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है। वहीं उमेश यादव (Umesh Yadav), पृथ्वी शॅा (Prithvi Shaw), नितिश राणा (Nitish Rana), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को इन सीरीज में मौका ही नहीं मिला है, जिसके बाद प्लेयर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। आइए देखते है किसने क्या लिखा है….

देखें किसने क्या लिखा

उमेश यादव

टीम इंडिया के तेज बॅालर उमेश यादव (Umesh Yadav) को सिर्फ टेस्ट टीम में ही जगह दी गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भले ही आप मुझे मूर्ख बना रहे हो, लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि भगवान आपको देख रहा है.’

पृथ्वी शॉ

पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया और किसी भी टीम में मौका नहीं दिया गया। टीम के ऐलान के बाद पृथ्वी शॉ ने इंस्टा स्टोरी पर साईं बाबा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘उम्मीद है कि साईं बाबा आप सब कुछ देख रहे होंगे। बता दें कि इसके पहले भी सा. अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में उनके चुने जाने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें नहीं चुना था। जिसके बाद भी युवा ओपनर ने इंस्टा पर कुछ ऐसा ही इमोशनल पोस्ट किया था।

रवि बिश्नोई

पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बनने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी नहीं चुना गया। वह एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्होंने लिखा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘वापसी हमेशा असफलता से मजबूत होती है

नितीश राणा

टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके नितीश राणा (Nitish Rana) को भी इन सीरीज में सेल्क्ट नहीं किया गया है। उन्होंने भी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘HOPE यानी होल्ड ऑन, पेन एंड्स.’

बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहले न्यूजीलैंड का दौरा करेगी और इसके बाद बांग्लादेश जाऐगी। न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, वहीं बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया की टीम –

T20I टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

वनडे टीम : शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया की टीम –

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल