Pakistan News : लाहौर से इस्लामाबाद तक हकीकी मार्च निकाल रहें पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की गुरुवार को वजीराबाद में हुई रैली में सारेआम फायरिंग की गई। इस घटना में इमरान खान समेत 6 लोगों के घायल होने और 1 व्यक्ति की मौत की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गोलीबारी के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही हैं।
हकीकी मार्च के दौरान चलाई गयी गोली
पुलिस के अनुसार इमरान खान गुरुवार को वजीराबाद इलाके में हकीकी मार्च निकाल रहे थे। उसी दौरान इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग की गई। इस घटना में गोली लगने से इमरान खान घायल हो गए। वहीं उनके मैनेजर समेत 5 समर्थकों को भी गोली लगी हैं और एक शख्स की मौत हो गई है। गोलीबारी के तुरंत बाद इमरान खान के समर्थक उन्हें बुलेट प्रूफ कार में डालकर वहां से अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।
आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
हमला होते ही हकीकी मार्च में भगदड़ मच गई और समर्थक इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ का फायदा उठाकर हमलावर भी वहां से भाग निकला, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे धर दबोचा। वहीं घटना के तुरंत बाद इमरान खान को बुलेट प्रूफ कार के जरिए वहां से निकाला गया। उनके दाहिने पैर में मरहम पट्टी बांधने की तस्वीरें वायरल हुई हैं। पाकिस्तानी पुलिस इस घटना के तार जोड़ने और बाकी हमलावरों को भी अरेस्ट करने की कोशिश कर रही है।