Password Hack : आज का युग विज्ञान और टेक्नॅालजी का युग है। जैसे-जैसे टेक्नॅालजी अपडेट होती जा रही है, साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती बनती जा रहा है। दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हैकर्स आसानी से लोगों के डेटा और बैंक अकाउंट पलक झपकते ही खाली कर दे रहे है। इसे लेकर पेमेंट कंपनी डोजो (Payment Company Dojo) ने ‘सबसे ज्यादा हैक किए गए पासवर्ड लिस्ट 2023’ जारी की है। जिसमें दुनिया भर में सबसे ज्यादा हैक (Hack) किए गए पासवर्ड (Password) के बारे में बताया गया है। इस जानकारी के जरिए डोजो ने ये भी बताया है कि किस तरह के पासवर्ड और पैटर्न का यूज नहीं करना चाहिए। आइए जानते है पूरी डिटेल..
डोजो ने दी इस तरह के Password ना यूज करने की चेतावनी
डोजो की ओर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि उन्हें पासवर्ड (Password) में किन विषयों और पैटर्न का यूज नहीं करना चाहिए। इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड, उनकी औसत लंबाई और सबसे पॅापुलर विषयों के बारे में बताया गया है, जो बड़ी संख्या में हैक किए जाते हैं। इसके अलावा निकनेम, टीवी शो के पात्र, रंग, नाम जैसे कई कैटेगरी है, जिसे पासवर्ड (Password) है जिसे उपयोग करना खतरनाक साबित हो सकता है।
भूलकर भी इन शब्दों को Password में न करें यूज
-कई बार लोग निकनेम (nickname) का इस्तेमाल करते हैं जोकि बहुत ही कॉमन कटैगरी है, Password रखने करने से बचें।
-टीवी शो के नाम (tv show names) और पात्रों (characters) को भी लोग पासवर्ड के तौर यूज करते हैं, ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल करने से बचें।
-रंगों (Colour) को भी लोग अपने पासवर्ड के तौर पर यूज करते हैं जिसके कारण से आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं।
-लोग फैशन ब्रांड (Fashion brand) का नाम भी पासवर्ड के रूप में यूज करते हैं, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो हैकर्स आसानी से उसे हैक कर सकते हैं।
-पासवर्ड में शहर और देशों के नाम (City and Country names) का यूज भी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है, ऐसे में आप ऐसे पासवर्ड रखने से बचें।
इसके अलावा फिल्म, कार ब्रांड, पालतू जानवरों के नाम, वीडियो गेम के पात्र, म्यूजिक आर्टिस्ट, वीडियो गेम, मेकअप ब्रांड, सुपरहीरो, फुटबॉल क्लब और अन्य फेमस चीजों के नाम Password की तरह इस्तेमाल न करने की सलाह दी गयी है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts