Bharat Brand Food Products : आम आदमी को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराने के मकसद से, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) की प्रबंध निदेशक एनिस जोसेफ चंद्रा ने बुधवार को तलवाड़ा में जनता के लिए 11 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। ये वैन पूरे भारत में आम आबादी तक भारत ब्रांड की वस्तुएं (Bharat Brand Food Products) (दाल, चावल, चना, आटा, आदि) पहुंचाएंगी।
भारत ब्रांड की वस्तुओं के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 500 से अधिक महिलाओं को ‘उन्नति बहन’ कहा जाता है, जिन्हें इस परियोजना में शामिल किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) की प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा- इस परियोजना के माध्यम से सरकार उचित मूल्य पर भारत ब्रांड की वस्तुएं उपलब्ध कराना चाहती है। मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग शुरू की गई इस योजना का पूरा लाभ उठा सकें। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि महिलाएं सक्रिय रूप से लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की पहुंच बढ़ा रही हैं।
चंद्रा ने कहा, हमने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया है और एक महिला होने के नाते, मुझे ‘उन्नति बहन’ महिलाओं को ऐसी नेक योजना चलाते हुए देखकर खुशी हो रही है, जो न केवल उन्हें सशक्त बनाती है बल्कि हमारी आबादी को स्वस्थ और मजबूत बनाती है।
यह पहल एनसीसीएफ के माध्यम से सरकार की भारत ब्रांड के तहत चना दाल की पहली खुदरा बिक्री का प्रतीक है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ सरकार से कच्चा चना खरीदता है, उसका प्रसंस्करण करता है और फिर उसे भारत ब्रांड के तहत बेचता है। भारत ब्रांड के खाद्य पदार्थ एनसीसीएफ द्वारा प्रबंधित विभिन्न खुदरा दुकानों पर कृष्णा वासुदेव भारत फूड्स प्राइवेट लिमिटेड जैसे भागीदारों द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं।
इसके अलावा, भारत ब्रांड के कमोडिटी आइटम को कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिलायंस मॉल, लुलु मॉल, सिटी मॉल और अखिल भारतीय आधार पर अन्य वाणिज्यिक आधुनिक व्यापार स्थानों से आसानी से खरीदा जा सकता है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts