Entertainment : विक्की-कटरीना, आलिया-रणबीर और ऋचा-अली के बाद अब जल्द ही एक और जोड़े के घर शादी की शहनाई बजने वाली है। एक और बॅालीवुड जोड़ा शादी के बंधन में बधने जा रहा है। बता दें कि, Bollywood की फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet singh) जल्द ही एक्टर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) की दुल्हनियां बनने वाली है। आइए जानते है कि ये दोनों कपल कब शादी कर रहें है।
अगले साल 2023 में लेंगे सात फेरे
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी अगले साल 2023 में शादी कर लेंगे। इनकी शादी को लेकर रकुल प्रीत के भाई अमन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि उनकी बहन और जैकी अगले साल शादी कर रहे हैं। जिसपर एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
रकुल प्रीत ने किया ये कमेंट
बता दें कि, रकुल प्रीत ने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में रिप्लाई देते हुए लिखा है कि ‘अमन, तुमने कंफर्म कर दिया? उनकी जिंदगी से जुड़ी इस खबर के बारे में उन्हें ही कुछ पता नहीं है। अब एक्ट्रेस ने कमेंट में ये बात लिखकर अपने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है।
रकुल के भाई ने जताई शादी पर सहमति
बता दें कि रकुल प्रीत और जैकी भगनानी पिछले लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, ये दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट भी किए जाते हैं। इसे लेकर रकुल के भाई अमन खुलासा भी कर चुके है कि रकुल ने जैकी के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया है, दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और शादी भी करना चाहते हैं, फिलहाल, अभी शादी की कोई तारीख तय नहीं हुई है।
पिछले साल की थी शादी की अनाउंसमेंट
वहीं बीते साल अक्टूबर 2021 में रकुल प्रीत ने जैकी संग सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद से दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रकुल प्रीत और जैकी के परिवार वालों की ओर से शादी के ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इस शादी में इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरे शिरकत करेंगे।