Viral Video Of Hanuman Bhajan : सोशल मीडिया पर अबतक ऐसे कई बच्चों के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें कभी किसी को भगवान की स्तुति करते, तो किसी को हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखा गया है। कुछ ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची को कमाल का बजरंगबली का भजन गाते हुए देखा जा रहा है, जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए है। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है, हर कोई इतनी छोटी बच्ची को इतना प्यारा भजन गाते देख हैरान है।
सत्संग में हनुमान भजन गा रही बच्ची
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक छोटी बच्ची सत्संग में भजन गाते हुए नजर आ रही है और उसके साथ कई अन्य महिलाएं भी वहां बैठी है, जो उसके साथ भजन की लाइन दोहरा रही है। इतना ही नहीं ये बच्ची भजन मंडली का नेतृत्व कर रही है और ‘छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की गा रही है।
बिना भूलें गाया कमाल का भजन
वीडियो में आप देख सकते है कि बच्ची कितने शानदार तरीके से लय और ताल में भजन गा रही है वो भी बिना कोई लाइन भूलें या रुके। बच्ची को देख ऐसा मालूम पड़ रहा है कि उसे भजन गाना बेहद ही पसंद है, क्योंकि स्कूल से आने के बाद उसने ड्रेस भी नहीं चेंज किया और मंडली में भजन गाने बैठ गई। इस दौरान बगल में बैठी हुई बूढ़ी दादी ने बच्ची के हाथ में नेक में कुछ पैसे देने की कोशिश करते दिखाई दे रही है, लेकिन उसने लेने से मना कर दिया।
वीडियो को लोग कर रहें काफी पसंद
इस वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा गया है Cutest Bhajan… इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें है और नेटिजन्स वीडियो देखने के बाद बच्ची की तारीफ में एक से एक कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भगवान ने इस क्यूट बच्ची को अपने रूप में भेजा है। तो एक अन्य यूजर ने लिखा ,“बहुत प्यारा, भगवान उसे आशीर्वाद दें।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
[…] […]
[…] […]