Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई Video वायरल होते रहते है। इन दिनों एक और वीडियो है, जो काफी छाया हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहें है। दरअसल ये वीडियो एक हाथी (Ele का है, जिसमें वो एक रिपोर्टर के साथ मस्ती करता दिखाई दे रहा है, इसे देख लोग हंसी से लोटपोट हो रहें है।
हाथी की मस्ती ने जीता लोगों का दिल
हाथी अक्सर अपनी क्यूट हरकतों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ इस वायरल क्लिप में एक हाथी एक टीवी रिपोर्टर को रिपोर्टिंग के दौरान कुछ ऐसे तंग करता है जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी।
जब रिपोर्टर के साथ मस्ती करने लगे गजराज
दरअसल, एक रिपोर्टर वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी में हाथियों के बीच रिपोर्टिंग करने पहुंचा था, तभी इन्हीं में से एक हाथी को मस्ती सूझती है और वे रिपोर्टर को अपनी सूंड से परेशान करने लगता है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि वह कभी सूंड को रिपोर्टर के सिर पर तो कभी उसके चेहरे पर रखने लगता है, पहले तो रिपोर्टर अपनी रिपोर्टिंग जारी रखता है, लेकिन लगातार हाथी की मसखरी देखकर उसकी भी हंसी छूट पड़ती है।
हाथी के इस क्यूट वीडियो को @Standardkenya नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है और एक से एक कमेंट भी कर रहें है।
देखें वीडियो
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है हाथी भी रिपोर्टर के मजे ले रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा है, बेबी हाथी को पता था कि उसे क्या और कब करना है।