Varanasi : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का स्थापना दिवस सोमवार 7 नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर मनाया जाएगा। यह पर्व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष में सिर्फ यही एक दिन ऐसा होता है जब महादेव की तुलसी से अर्चना की जाती है। बाकी दिनों में बाबा को तुलसी का अर्पण निषेध माना जाता है।
आज दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बाबा का तुलसी दल से सस्त्रार्चन किया जाएगा। इसके बाद ब्राह्मणों द्वारा पूजा पाठ किया जाएगा। इसके बाद 21 ब्राह्मणों का सम्मान भी मंदिर में किया जाएगा।
बैकुंठ चतुर्दशी के दिन भोग आरती के बाद पहले बाबा विश्वनाथ का और फिर बैकुंठ जी का षोडशोपचार पूजन होगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे से 5 के बीच 51 किग्रा लड्डू का भोग लगाकर दर्शनार्थियों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।