Dev Deepawali : महादेव की अतिप्रिय नगरी काशी में देव दीपावली का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। घाटों से लेकर गलियों चौराहों और अट्टालिकाओं पर टिमटिमाते दिए इस बात का आभास करा रहे थे कि मानो साक्षात देवतागण काशी में यह पर्व मनाने के लिए पधारे हैं। इस महापर्व पर गंगा के 84 घाट, गली मोहल्ले और शहर दीपों की रोशनी से जगमग हो उठे। दीपों की जगमगाहट और घाटों की आकर्षण सजावट बरबस ही सैलानियों को अपनी तरफ खींच रही है। वहीं चेतसिंह घाट का लेजर मैपिंग शो, गंगा पार रेती की फायर क्रैकर्स शो पर्यटकों के आकर्षक का केन्द्र रही। तो वहीं दूसरी राजेन्द्र प्रसाद घाट पर हुई भव्य गंगा आरती में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। चारों तरफ हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लोग गंगा आरती के नयनाभिराम क्षण को अपनी आँखों में संजोते रहे। लाखों पर्यटक काशी की देव दीपावली की भव्यता और इस अद्भुत छटा के साक्षी बने। तस्वीरों के माध्यम से काशी में वर्ष के अंतिम महापर्व की इस अलौकिक छटा को आप भी निहारिए…
देखें तस्वीरें












देखें वीडियो
देखें आतिशबाजी की तस्वीरें






