वाराणसी। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पूरे काशी में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सीएचएस परिसर में पर्यावरण पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 100 पौधें लगाए गए। साथ ही संस्था के द्वारा शहर में लाखों हरे भरे पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र, भाजपा के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति सदस्य मनोज सोनकर, भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री डॅा सुदामा पटेल, पर्यावरण विभाग काशी प्रांत के संयोजक कृष्णमोहन, डीएफओ वाराणसी, रजिस्ट्रार , सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर तिब्बतन स्टडीज डॅा हिमांशु पांडे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे काशी प्रांत के युवा विभाग के अध्यक्ष ई हेमंत राज ने बताया कि हमारी संस्था संकल्प लेकर चल रही है कि काशी के विभिन्न प्रमुख स्थानों को हरा-भरा बनाया जाएगा और पूरे काशी में पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य बनाया है। इसके साथ ही साथ शहर के सुंदरीकरण को बढ़ाने के लिए कुछ फूल के भी पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत आज सीएचएस परिषर से की गई। इस पूरे माह में हम औषधि फल फूल इत्यादि के माध्यम से काशी को हरा भरा बनाएंगे।
इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के काशी प्रांत की टीम से काशी प्रांत अध्यक्ष आचार्य किशोर महाराज, काशी प्रांत महामंत्री मुकेश पाण्डेय, महिला विभाग अध्यक्ष सुनीता, काशी प्रांत कोषाध्यक्ष शशिकांत, काशी प्रांत युवा विभाग के अध्यक्ष ई हेमंत राज, प्रांत प्रभारी एस एस पांडे, चिकित्सा प्रकोष्ठ वाराणसी डॅा शशिकांत मिश्रा, जिला वाराणसी सदस्य जितेंद्र त्रिपाठी, विशाल राज, गोविंद सोनकर, साजन व अन्य लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन भारत तिब्बत सहयोग मंच के काशी प्रांत के युवा विभाग के अध्यक्ष ई हेमंत राज ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंत्री काशी प्रांत मुकेश पाण्डेय ने किया।