Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
Homeuttar pradeshVaranasi : देव दीपावली पर गंगा में मुस्तैद रहेंगे NDRF के जवान,...

Varanasi : देव दीपावली पर गंगा में मुस्तैद रहेंगे NDRF के जवान, बनाई गई 5 टीमें

spot_img
spot_img
spot_img

Varanasi : हर वर्ष की तरह इस बार भी वाराणसी में देव दीपावली का भव्य आयोजन होगा। इस महोत्सव पर वाराणसी में आये बड़ी संख्या में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए पूरी निष्ठा के साथ एनडीआरएफ के जवान वाराणसी के सभी मुख्य घाटों पर मुस्तैद रहेंगे। एनडीआरएफ की 5 टीमें को इस बार काशी के प्रमुख घाटों जैसे नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, पंचगंगा घाट, केदार घाट, राजघाट पर गंगा तट तैनात किया जाएगा।

इसके अलावा एनडीआरएफ की मेडिकल टीम “वाटर एम्बुलेंस” के साथ विभिन्न घाटों पर उपस्थित रहेगी और श्रद्धालुओं के निःशुल्क उपचार देगी। एनडीआरएफ की 5 टीमें जिसमें 26 नावों और लगभग 100 से अधिक बचावकर्मियों के साथ वाराणसी के प्रमुख घाटों पर तैनात रहेंगी। इन प्रत्येक टीमों में गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य आधुनिक बचाव उपकरणों के साथ देव दीपावली के कार्यक्रम के दौरान घाटों पर मुस्तैद रहेंगे।

देव दीपावली के इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग घाटों पर उपस्थित होते हैं और अत्यधिक भीड़ के चलते दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एनडीआरएफ के प्रशिक्षित बचावकर्मी उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, कमान्डेंट 11 एनडीआरएफ ने बताया कि मैं सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करता हूँ कि वे सावधानी बरतते हुए दीप दान करें। पूरे हर्षोउल्लास से महोत्सव को मनाएं और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। एनडीआरएफ पूरी श्रद्धा के साथ इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपकी सुरक्षा में तैनात रहेगी।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल