सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) रविवार को मऊ पहुंचे, यहां उन्होंने मीडिया से बात के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा। ओपी राजभर ने कहा कि ‘अखिलेश यादव में घमंड हो गया है। उन्होंने हमें खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
सपा मुखिया पर लगाया ये आरोप
ओपी राजभर ने आगे अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे खत्म करने के लिए सपा मुखिया ने चाल चली थी, सपा ने डमी प्रत्याशियों को टिकट दिलवाकर हमें खत्म करने का प्रयास किया था।
अखिलेश कहते कुछ है करते कुछ है
इस दौरान जब एक मीडिया कर्मी ने राजभर से सवाल किया गया कि अखिलेश ने बीजेपी को झूठी पार्टी बताई है तो इसपर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी ?तो इस पर राजभर ने कहा, ‘ सपा कौन सी अच्छी पार्टी है। आजमगढ़ में गुड्डू जमाली को पार्टी ज्वाइन कराई लेकिन उनको टिकट नहीं दिया। अखिलेश कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। ये कहते कुछ और है करते कुछ और ही है। ‘
अखिलेश यादव को दी ये चुनौती
आगे ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा, ‘हम उन्हें बता देना चाहते है कि हम दोस्ती निभाना जानते है, लेकिन जब दोस्ती तोड़ते हैं तो दुश्मनी भी मजबूती से निभाते हैं। इसलिए हमारी बात को ध्यान से वो सुन ले तो बेहतर है। बता दें कि पिछले दिनों भी राजभर ने अखिलेश यादव पर कई कटाक्ष किए थे।