वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से कुछ देर पहले तय समय पर वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर तय समय पर उतरा। वहां से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा जहां उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों संग मुलाकात और आला अधिकारियों संग विभागीय समीक्षा बैठक के साथ ही साथ राज्य एवं केंद्र सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री साइट विज़िट पर भी जायेंगे और रात में एलटी कालेज अर्दली बाजार में बनकर तैयार अक्षय पात्रा फाउंडेशन के लार्ज किचन का निरीक्षण करेंगे। इस किचन से जिले के सभी स्कूलों को आने वाले समय में मिड-डे मील पहुँचाया जाएगा जिसकी शुरुआत उद्घाटन के फौरन बाद निति आयोग द्वारा गोद लिए गए सेवापुरी ब्लॉक के 25 हजार बच्चों को मिड-डे मील पहुंचाकर की जायेगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री होमी भाभा कैंसर अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए डूडा और नगर निगम द्वारा मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की पहल पर बनाये गए रैंन बसेरे को भी देखने जाएंगे। यहां से उनका काफिला सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएगा जहां वो दर्शन-पूजन करने के बाद धाम के फेज-2 के चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे।
सर्किट हाउस में रात्री विश्राम के बाद मुख्यमंत्री रविवार की सुबह लखनऊ रवाना हो जाएंगे।