वाराणसी। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने समाजसेवी शशि प्रजापति को जय भारत मंच उ.प्र. के जिला महामंत्री वाराणसी के पद पर नियुक्त किया है।
इस अवसर पर शशि प्रजापति ने कहा कि हिन्दी, हिन्दू और हिन्दुस्तान के हितों की एवं व्यक्ति-व्यक्ति में अर्जुन, भीम शिवाजी जैसे गुण निर्माण कराने के लिए जय भारत मंच उ.प्र. सदैव तत्पर रहेगा। साथ ही भविष्य में जय भारत मंच उ.प्र. द्वारा अंतराष्ट्रीय सम्बन्धों में मित्रवत व्यवहार को बढ़ावे के लिए प्रयासरत रहेगा।
बता दें कि, जय भारत मंच जो कि भारत के अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों को मजबूत बनाने व भारत को पुनः विश्वगुरू बनाने को कटिबद्ध और तत्पर रहने वाला संगठन हैं। डॉ इन्द्रेश कुमार की प्रेरणा से पिछले 24 जुलाई 2022 को संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक गिरीश जुयाल व राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ प्रद्युम्न कुमार के नेतृत्व में भारत-नेपाल मैत्री मंच के बैनर तले काशी से गंगाजल लेकर नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में डॉ इन्द्रेश कुमार के द्वारा जलाभिषेक सम्पन्न हुआ, जिसके संयोजक प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा व प्रदेश मंत्री अभिषेक सिंह रहें।