Fake Currency : महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) की ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली नोट (Fake Currency) छापने वाली एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पालघर के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में 2000 के जाली नोट जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, 8 करोड़ रुपये के 2000 के जाली नोट बरामद किए गए हैं।
नोटों को बजार में उतारने की थी तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार इन नोटों को बाजार में उतारने की तैयारी चल रही थी लेकिन उससे पहले पुलिस ने इस गैगं का भांडाफोड़ कर दिया। ठाणे पुलिस ने इस मामले में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया उनकी पहचान 52 वर्षीय राम शर्मा (Ram Sharma) और 55 वर्षीय राजेंद्र राउत (Rajendra Raut) के रूप में की गई है।
दो हजार के नकली नोटों के 400 बंडल बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपी पालघर (Palghar) के रहने वाले हैं और नकली नोटों को बाजार तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। नकली नोट छापने वाले इस गैंग के पास से पुलिस ने 2000 के नकली नोटों वाले 400 बंडल बरामद किए है। पुलिस के अनुसार बाजार में 2000 हजार रुपये के नोटों की कमी को देखते हुए जालसाज इसका फायदा उठाना चाह रहे थे।
फिलहाल पुलिस की मामले की छानबीन कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट छापने वालों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।