बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मतदाता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नवादा के उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को निर्वाचन के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्होंने जागरूक मतदाता बनने के कई महत्वपूर्ण गुर भी बताए।
संस्थान के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में मत का अहम योगदान है। अपने मत के अधिकार को जाने और स्वयं के विवेक व इच्छा शक्ति से मतदान दिवस के दिन मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। सूचना प्रसारण विभाग के प्रतिनिधि बुलंद इकबाल ने कहा कि मतदान करना केवल बस आपका अधिकार ही नहीं बल्कि सबकी जिम्मेदारी भी है। इसके बाद कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी छात्राओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया।
कॉलेज के पीआरओ प्रो शुभेन्दु अमित ने बताया कि जिला समाज कल्याण के अधिकारी संजय कुमार व अर्पणा झा ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूक रैली छात्रों के द्वारा निकाला गया। इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक व कर्मी उपस्थित रहे।