Tuesday, May 21, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबिग-बी के बर्थडे पर उनके फैंस के लिए खास ऑफर, मात्र इतने...

बिग-बी के बर्थडे पर उनके फैंस के लिए खास ऑफर, मात्र इतने रुपये में देख सकेंगे फिल्म GOODBYE

spot_img
spot_img

GOODBYE : 11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 80वां जन्मदिन है। वहीं बिग बी के बर्थडे के इस खास मौके पर उनके फैंस को एक बड़ा ऑफर देने का ऐलान किया गया है। अब आप सोच रहें होंगे कि ऐसा क्या स्पेशल ऑफर है, तो बता दें कि पिछले 7 अक्टूबर को रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की मूवी GOODBYE को उनके 80वें जन्मदिन पर केवल 80 रुपए में देखने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है।

GOODBYE : 80वें जन्मदिन पर मात्र 80 रूपये में टिकट

बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। मेकर्स ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘बिग बी 11 अक्टूबर को 80 साल के हो रहे हैं, इस खास अवसर पर ग्रैंड सेलिब्रेशन कर रहे हैं। उनका 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कीजिए और अपने परिवार के साथ मात्र 80 रुपये का टिकट खरीदकर 11 अक्टूबर को फिल्म ‘गुडबाय’ देखिए।

https://www.instagram.com/p/CjhwR75vczg/

केवल बिग बी के जन्मदिन पर ही उठा सकते है ऑफर का लाभ

बात दें कि इससे पहले रिलीज के समय गुडबाय फिल्म की टिकट की कीमत 150 रुपये की गई थी, जिसे अब उनके जन्मदिन के खास अवसर पर फिल्म मेकर्स ने दर्शकों के लिए फिल्म के टिकट कीमत 80 रुपए कर दी है। ध्यान रहें कि फैंस को इस खास ऑफर का लाभ उठाने का मौका अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ही मिलेगा।

वहीं फिल्म गुडबाय की 80 रुपये में एडवांस बुकिंग भी ओपन हो गई है, जिसे आप PVR Cinemas, Inox, Cinepolis, Miraj, Mukta थिएटर में भी देख सकते हैं।

फिल्म में हैं ये स्टार्स

बता दें कि गुडबाय फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा पर आधारित है, जिसमें अमिताभ बच्चन तीन बच्चों के पिता है और वहीं रश्मिका मंदाना उनकी बेटी का किरादार निभा रही है। इसके अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, सुनील ग्रोवर, एली अवराम और साहित मेहता व अन्य स्टार इस फिल्म में है। गुडबाय फिल्म को विकास बहस ने लिखा और डायरेक्ट किया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल