वाराणसी। कलाकार दौलत का नहीं सम्मान का का भूखा होता है। उस सम्मान को वह जिंदगी भर बहुमूल्य रत्न की तरह सहेजता है, ताकि भावी पीढ़ी का भी उससे जुड़ाव हो सके। यह कहना है जदूमंदी निवासी मूर्तिकार बद्री प्रसाद प्रजापति का। बद्री प्रसाद जी के इसी सहजता और मूर्ति कलाकारी में उनके योगदान के लिए हिन्दू जागरण मंच काशी महानगर के पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (हिन्दू जागरण मंच) के वाराणसी जिला संयोजक विकास ने कहा कि वाराणसी के प्रसिद्ध मूर्तिकार बद्री प्रसाद प्रजापति जिन्होंने अपनी मूर्ति कला से काशी का मान बढ़ाया है। हमारा प्रयास है कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक और भारत रत्न सम्मान बढ़े।
बद्री प्रसाद प्रजापति अब तक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी, भारतरत्न पं रविशंकर, शहनाई के शाहंशाह उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, तबला सम्राट पद्मभूषण पं. किशन महराज, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद, पं . मदनमोहन मालवीय, काशीनरेश स्व. विभूतिनारायण सिंह, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, स्वर कोकिला लता मंगेश्कर की मूर्तियों को गढ़ चुके हैं।
सम्मान कार्यक्रम में जिला संयोजक विकास, नरेंद्र सेठ, दिलीप यादव, दिलीप प्रजापति, मंजीत सोनकर, स्वर्ण विश्वकर्मा, विशाल सिंह सभी हिन्दू जागरण मंच काशी के कार्यकर्ता शामिल रहे।