Monday, May 20, 2024
spot_img
HomeUncategorized5G network : 5G सर्विस की तेज स्पीड बन सकती है सुरक्षा...

5G network : 5G सर्विस की तेज स्पीड बन सकती है सुरक्षा में खतरा! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

spot_img
spot_img

5G network : भारत में 5जी की सर्विस शुरू हो चुकी है, जो बिना किसी रूकावट के कवरेज, हाई डेटा स्पीड, लॉ लेटेंसी प्रदान करती है। 5 जी की स्पीड में मूवी, गाने, गेम सभी चीजें चंद सेकंड में डाउनलोड हो जाती हैं। 5G network से इंटरनेट की स्पीड 20 से 100 गुना तेज (1000mbps तक) हो जाती है। आसान भाषा में कहें तो 5जी आने से हमारी जिंदगी और भी आसान हो गई है, लेकिन जहां इसके फायदे है तो वहीं दूसरी ओर इसके नुकसान भी है। क्या आपको पता है 5जी की सर्विस आपकी निजी सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है, ऐसा टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन की रिपोर्ट में कहा गया है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

जानें 5G नेटवर्क के नुकसान

  • टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन की रिपोर्ट के मुताबिक, आसानी से हैकर्स यूजर्स का डाटा चोरी कर पाएंगे। इससे ऑनलाइन और साइबर क्राइम के केस बढ़ेंगे।
  • 5जी की सर्विस यूजर की प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है।
  • 5जी नेटवर्क के लिए ज्यादा बैंडविथ चाहिए होती है, इसके लिए ज्यादा मोबाइल टावर लगाने होंगे, इससे खर्च काफी बढ़ेगा।
  • 5जी स्पीड के लिए मोबाइल के ज्यादातर पार्ट्स एक समय पर एक्टिव रहेंगे, इसके कारण मोबाइल बैटरी की खपत ज्यादा होगी। इसका सीधा असर मोबाइल की बैटरी लाइफ पर होगा।
  • 5 जी सर्विस शुरू होने से स्मार्ट होम डिवाइस, कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप समेत कई डिवाइस एक साथ इंटरनेट से जुड़ेंगी। ये डेटा सेफ्टी के लिए खतरा साबित हो सकती है।
  • कम वेबलेंथ से शहरों को तो कवर किया जा सकता है। मगर, गांवों की आबादी को कवर करने के लिए ज्यादा ​टावर लगाने की जरुरत होगी. जो मुमकिन नहीं है। ऐसे में गांवों में लोगों को 5जी का एक्सपीरियंस नहीं मिल पायेगा।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल