फैंस अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं कुछ दिन पहले ब्रह्मास्त्र का केसरिया सॉन्ग (Kesariya Song) रिलीज किया गया था, जिसमें हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने प्यार का जलवा बिखरते हुए नजर आ आए। अब ब्रह्मास्त्र के इस केसरिया गाने ने यूट्यूब पर रिकॅार्ड तोड़ डाला है। केसरिया गाने ने रिलीज के दो सप्ताह बाद यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
केसरिया गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल अप्रैल में इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों के दिलों छू लिया था. इसके बाद 15 जुलाई को ब्रह्मास्त्र के इस लव एंथम का फुल वर्जन रिलीज किया. जिसने रिलीज होते हुए सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। आलम यह रहा कि ये केसरिया गाना लोगों की जुबान आने लगा है।
अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के केसरिया गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. जिसके तहत केसरिया गाने ने रिलीज के दो सप्ताह बाद यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। इस गाने की सफलता ने ये बता दिया है कि वास्तव में ब्रह्मास्त्र का केसरिया इन दिनों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।