उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में इन दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जुबानी हमले काफी सुर्खियों में हैं। अब अखिलेश यादव ने बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि “बहुजन समाज पार्टी वही काम करती है जो बीजेपी कहती है। अगर 2017 के चुनाव में और पिछले चुनाव में बसपा ने बीजेपी की मदद नहीं की होती तो उनकी सरकार नहीं बनी होती। आप उनके फैसलों को देख लीजिए, राष्ट्रपति चुनाव ही, आजमगढ़ के उपचुनाव में उन्होंने कुछ नहीं बोला और दो दिन बाद बीजेपी का समर्थन कर दिया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) के बाद बसपा से सपा का गठबंधन टूटने के बाद पहली बार सपा प्रमुख ने मायावती पर निशाना साधा है।
मायावती अपनी बनाई जेल में बंद है
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि “समाजवादी पार्टी कैसे हारे और वो कौन-सा उम्मीदवार दिया जाए। उनका टारगेट बीजेपी नहीं है, उनका टारगेट सपा है। उनके बयानों को देख लीजिए, वे बीजेपी से नहीं लड़ रही हैं। वो तो अपनी एक बनाई हुई जेल में बंद हैं. उनका जेलर मुझे लगता है कि दिल्ली में बैठा हुआ है.”बताया जा रहा है कि बसपा ने जब सपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ा था तब भी सपा प्रमुख ने मायावती पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।
हालंकि उस वक्त मायावती ने अखिलेश यादव पर बहुत आरोप लगाए थे, लेकिन तब से अभी तक अखिलेश यादव ने उनके खिलाफ कभी नहीं बोला था। कई मौकों पर सपा प्रमुख से मायावती को लेकर सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा था। वे हर बार मुस्कुराकर बातों को टाल जाते थे। बता दें कि बीते दिनों बसपा के हर फैसलों का लगभग सीधा फायदा बीजेपी को मिला है। इसका खामियाजा सपा को भुगतना पड़ा है।
अभी हाल ही में अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि अगर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ 100 विधायक हैं तो उन्हें बिहार में हुए बदलाव को ध्यान में रखना चाहिए। अगर वो कुछ सोचते हैं तो समाजवादी पार्टी समर्थन देने के लिए तैयार हैं।