Atiq Ahmad Son Encounter : उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है।
अखिलेश यादव ने कही ये बात
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के और हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।’
वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अकाउंट पर अधिकारियों की तारीफ की। इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है. CM योगी ने UP STF की सराहना की।
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये दोनों फरार चल रहे थे। STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का ईनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं।