Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते है। जिनमें से कई वीडियो ऐसे होते है जो लोगों को काफी चौंका देते है। कुछ ऐसा ही एक Video अभी हाल में सामने आया है, जो क्लास-4 की बच्ची का है। जिसे देखकर लोग बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे है, साथ ही काफी हैरान भी है। तो चलिए जानते है आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में…
जाने क्या है Video में खास
वैसे तो अपने देश में बड़े हो या छोटे हर किसी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। वहीं सोशल मीडिया अब लोगों को अपना कौशल दिखाने का एक मंच प्रदान करा है। अब, जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप एक स्कूली छात्रा आपको हैरान देगी। यह वीडियो आपको काफी प्रभावित करेगा। दरअसल, इस वीडियो में, क्लास-4 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने उत्तर प्रदेश (UP) के सभी 75 जिलों का नाम केवल 31 सेकंड में सुना डाला।
बच्ची ने सभी को चौंकाया
स्कूल यूनिफॉर्म में छोटी बच्ची से एक व्यक्ति ने सवाल पूछा। सबसे पहले, वह लड़की का नाम और उसके स्कूल के बारे में पूछता है। उसने जवाब में अपना नाम अंकिता बताया और उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है। वह फिर बिना सांस लिए सभी UP के 75 जिलों का नाम फटाफट बिना रुके लेती है। इस बच्ची के असाधारण सीखने के कौशल को देखकर लोग चकित रह गए हैं। लोगों ने उस स्कूल की भी तारीफ की, जहां यह बच्ची पढ़ती है।
बता दें कि यह वीडियो सिराज नूरानी के नाम से ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं, और बच्ची की जमकर तारीफ कर रहें।
देखें वायरल Video
अद्भुत और अविश्वसनीय
एक यूजर ने लिखा कि वाह ग्रेट.. बहुत आगे जाओगे बेटा। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि वास्तव में अद्भुत और अविश्वसनीय। इस वीडियो को अब तर हजारों लोग देख चुके है।