Bigg Boss 16 : बीते रविवार को बिग बॅास-16 के नतीजों ने सभी को चौंका कर रख दिया, क्योंकि टॅाप पर चल रही प्रियंका चाहर चौधरी तीसरे नंबर पर गेम से एलिमिनेट हो गई और जीत की ट्रॅाफी रैपर एमसी स्टैन (MC Stain) की झोली में गई। प्रियंका की हार ने उनके फैंस को मायूस कर दिया, लेकिन वो हार कर भी लोगों का दिल जीत ले गई, इतना ही नहीं सलमान खान ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि मेरी नजर में असली विनर प्रियंका है। फिनाल के रिजल्ट आने के बाद से ही लगातार #PriyankaChaharChaudhary ट्रेंड कर रहा है।
देखें सलमान ने क्या कहा
बता दें कि बिग बॉस 16 में प्रियंका ने जबसे एंट्री ली थी, उसी समय से उनका पूरे शो में दबदबा रहा था। वह खुलकर खेली और कदम अपनी मर्जी के मुताबिक चला, उनकी बेबाकी को लोगों ने खूब पसंद किय़ा। तीसरे नंबर पर आकर आउट होने के बाद भी प्रियंका ने कहा कि ये गेम का हिस्सा है, मैं इससे निराशा ना हूं। उन्होंने कहा अगर मैं गेम के बीच में भी आउट हो जाती तो मुझे कोई गम नहीं होता। उन्होंने कहा लालच बुरी बला है, भगवान ने जीता दिया वो कम नहीं है, मुझे जितना मिला खुश हूं।