सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट वायरल (Viral) होते ही रहते है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्रेमी का ब्रेकअप लेटर (Breakup latter) काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक प्रेमी का उसके प्यार पर से जब भरोसा उठा और उसे अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) की चालाकी के बारे में पता चला तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड को ब्रेकअप लेटर लिख डाला। इस बेक्रअप लेटर में प्रेमी ने ऐसी-ऐसी बात लिखी है कि इसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए जानते है ऐसा क्या लिख दिया इस लेटर में जो इतना वायरल हो रहा।
यह ब्रेकअप लेटर एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को तब लिखा, जब उसे उसकी ग्रर्लफ्रेंड की चालाकी पता चलती है। बॉयफ्रेंड इस बेक्रअप लेटर में खुद को अपनी गर्लफ्रेंड का बड़ा भाई भी कह देता है और ब्रेकअप करने के लिए माफी भी मांगता है। पत्र में ऐसी-ऐसी मजेदार बातें लिखी गईं हैं कि इन्हें पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी। अब यह ब्रेकअप लेटर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। इस पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गर्लफ्रेंड की चालाकी से परेशान था बॉयफ्रेंड
सुजान नाम के बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड सुप्रिया को यह ब्रेकअप लेटर लिखा। इसमें उसने लिखा, ‘मेरी प्रिय पूर्व गर्लफ्रेंड 21वीं सदी में मेरे जैसे लड़के की हिम्मत नहीं है कि तुम जैसी चालाक लड़की के साथ रिलेशनशिप में रह पाए। इसलिए वो चाहेगा कि दोनों के बीच रिश्ता यहीं पर खत्म हो जाए।’ बॉयफ्रेंड ने इसके आगे लिखा, ‘उससे अगर कोई गलती हुई हो तो उसे अपना बड़ा भाई समझकर गर्लफ्रेंड माफ कर दे।’ लड़के ने पत्र के अंत में सबसे मजेदार चीज लिखी, ‘पूर्व बॉयफ्रेंड और वर्तमान में बड़ा भाई’