Varanasi : एसीपी कैंट को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब छापेमारी के दौरान कैंट थाना क्षेत्र में स्पा पार्लर की आड़ में चल रहें जिस्मफरोशी के धंधे का भांडाफोड़ कर गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने इस धंधे में संलिप्त दो युवती और एक युवक को पकड़ा।
दरअसल, इलाके के लोगों की सूचना पर शुक्रवार को एसीपी कैंट मनीष शांडिल्य ने कैंट थाना क्षेत्र की दो पुलिस चौकियों के बीच स्पा पार्लर में छापेमारी की, इस दौरान पुलिस ने देखा कि यहां पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दो युवती और एक युवक को धर दबोचा। साथ ही स्पा पार्लर से बीयर-शराब की बोतलों के साथ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई।
बता दें कि इससे पहले वरुणा जोन के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एसीपी सारनाथ ने छापा मारकर स्पा पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों को पकड़ा था। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पांडेयपुर चौकी इंचार्ज विनय तिवारी को सस्पेंड भी किया गया था।